बड़ी खबर मनी लांड्रिंग केस में ईडी करेंगी यूट्यूबर एलविश यादव से पूछताछ

Big news: ED will question YouTuber Elvish Yadav in money laundering case

लखनऊ:मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार को लखनऊ स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। यहां ईडी की टीम एल्विश से पूछताछ करेगी।बताया जा रहा है कि ईडी यूट्यूब इंडिया से मिले वित्तीय दस्तावेज समेत कई अन्य ट्रांजेक्शन के बारे में एल्विश यादव से पूछताछ करेगी। ईडी ने एल्विश को 23 जुलाई को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस अदालत में 1,200 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। इसमें उससे पूछे गए बयान के साथ-साथ अन्य साक्ष्यों को भी दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने जुटाए थे। आरोपी से पूछे गए सवालों के जवाब में काफी विरोधाभास देखने को मिला था।चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि एल्विश सीधे किसी संपेरे को नहीं जानता है। वह सीधे राहुल संपेरे से बातचीत नहीं करता था। अपने साथी विनय यादव के जरिए वह ईश्वर यादव के संपर्क में था। ईश्वर अपने अन्य साथी के जरिए राहुल से संपर्क करता था। एल्विश यादव अपने साथियों से बातचीत के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था।चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव से उसके निजी जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे गए। एल्विश ने बताया कि वह यूट्यूब के जरिए महीने में 35-40 लाख रुपए कमाता है।ईडी एल्विश यादव केस में मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य आरोपों की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button