जो आया सो जाएगा राजा रंक फकीर,कल हम भी वहां होंगे जब बदलेगी तकदीर सुनने की आदत डालो, बची रहे जागीर
Jo aaya so jayega raja rank fakir,kal hum bhi vahaan honge jab badlegi takdeer Get used to listening, The remaining estates
सांसद में एयरपोर्ट का मजबूती से उठाया मुद्दा, किसानों की आवाज को किया बुलंद
दरोगा प्रसाद सरोज
रिपोर्ट:रोशन लाल
लालगंज के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने संसद में मंदुरी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को रोक दिया जाए क्योंकि इससे किसानों की जमीन छीनी जा रही है. विस्तारीकरण की इस योजना से किसान प्रभावित हो रहे हैं और वे इसके पक्ष में नहीं हैं. दरोगा प्रसाद सरोज ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि किसानों के लिए जमीन उनकी मां है, इसलिए मां को मत छीनो. अगर ऐसा होता है तो क्रांति हो जाएगी.लोकसभा में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की जमीन छीने जाने का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि पच्चासी फीसदी लोगों की रोजी रोटी उसकी उनकी जमीन है. ये जमीन उनकी मां के समान है. उनकी मां को जबरदस्ती छीना जा रहा है. डेढ़ दो साल से किसान आंदोलित हैं. सरोज ने संसद में कहा, मां को मत छीनो, मां को छीनोगे तो क्रांति हो जाएगी. हम सारे लोग आंदोलित हो जाएंगे. सरकार से मांग है कि मंदुरी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण न हो.विस्तारीकरण का विरोध किसान नेताओं ने पिछले दिनों इस संदर्भ में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात की थी. सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने जिस तरह से संसद में यह मुद्दा उठाया है, उससे आजमगढ़ ही नहीं देश भर में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे किसानों के संघर्ष को ताकत मिली है.हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर किसानों के पक्ष में राज्यसभा में सांसद मनोज झा तो वहीं यूपी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्थानीय विधायकों ने भी सवाल उठाया है. किसान नेताओं ने कहा कि जब इतने जनप्रतिनिधि इस योजना के खिलाफ हैं तो सरकार को हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना को किसानों के सम्मान में तत्काल रद्द कर देना चाहिए,
MP strongly raised the issue of airport, raised the voice of farmers
Daroga Prasad Saroj
Reporter Roshan Lal
Lalgunj MP Daroga Prasad Saroj raised the issue of Manduri airport in Parliament. He has demanded from the government to stop the expansion of the airport as it is taking away farmers’ land. Farmers are being affected by this expansion plan and they are not in favor of it. Daroga Prasad Saroj raised the issue in Parliament and said that for farmers, land is their mother, so don’t take away the mother. If this happens, there will be a revolution. Accusing farmers of land being taken away in the name of expansion of Manduri airport in the Lok Sabha, the MP said that 85 per cent of the people’s livelihood is their land. This land is like their mother. Their mother is being forcibly taken away. The farmers have been in agitation for two and a half years. Saroj said in Parliament, don’t take away mother, if you take away mother, there will be revolution. We will all be agitated. The farmer leaders had recently met MP Daroga Prasad Saroj in this regard to protest against the expansion of Manduri airport. Socialist Kisan Sabha general secretary Rajiv Yadav and Purvanchal Kisan Union general secretary Virender Yadav said the way MP Daroga Prasad Saroj had raised the issue in Parliament would strengthen the ongoing struggle of farmers against forced land acquisition not only in Azamgarh but across the country Rajya Sabha MP Manoj Jha, former Chief Minister Akhilesh Yadav and local MLAs have also raised questions in favor of farmers over the expansion of the airport. The farmer leaders said that when so many public representatives are against the scheme, the government should immediately cancel the airport expansion project in honor of the farmers