Gazipur news:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत के आगमन पर हथियाराम मठ मे अधिकारियों का तूफानी दौरा
रिपोर्ट:सुरेश चंद्र पांडे
संवाद सूत्र जखनिया गाजीपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का आगमन 19 जुलाई को क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ स्थित सिद्धिदात्री मां व बुढ़िया मां का दर्शन पूजन के साथ ही सिद्ध पीठ मे चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान में दर्शन पूजन के साथ अन्य कार्यक्रमों को संपादित करेंगे ।जिनके आगमन को देखते हुए सिद्ध पीठ में रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर तमाम बिंदुओं का अंतिम रूप दिया ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिंदुवार योजनाएं बनाई जा रही है। मठ की प्रशासन द्वारा तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति महाराज द्वारा मठ परिसर की सुंदरीकरण, साफ-सफाई का कार्यक्रम के साथ ही मठ परिसर में आने वाले आगंतुकों की व्यवस्था सहित दर्शन पूजन करवाने कि सभी बिंदुओं को चिन्हित किया जा रहा है ।जबकि सरसंघचालक के आने की तैयारियों के साथ ही मनिहारी से बुढानपुर तक सड़कों की मरम्मत का कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है । सड़क पर बने गड्ढों को गिट्टी मिट्टी डालकर समतलीकरण करने का भी कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।