प्रतियोगिताओं से होती है प्रतिभा की पहचान  हिना देसाई

 

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ।  विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं से बच्चों में रचनात्मक क्षमता का जहां विकास होता है वहीं अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने का मौका मिलता है ।

उक्त बातें शनिवार को आजमगढ़ जिला के महराजगंज कस्बे में स्थित ज्योति. ग्लोबल स्कूल पर आयोजित राखी प्रतियोगिता की बतौर मुख्य अतिथि श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की डायरेक्टर हिना देसाई ने कहा । प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । तथा अपने हुनर और कला से राखी बनाया । प्रतियोगिता के लिए स्कूल के बच्चों का चार समूह लाल, हरा, नीला व पीला बनाया गया था । लाल समूह के बच्चों ने प्रथम, नीले समूह के बच्चे द्वितीय, हरा समूह के बच्चे तीसरे व पीला समूह के बच्चों ने चौथा स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Back to top button