सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया) भाई बहन के अटूट प्रेम व शौहार्द के प्रतिक रक्षाबंधन का त्यौहार नगर पंचायत सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सोमवार को मनाया गया. रक्षाबंधन पर बहने जहां भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर व मंगल टीका लगाकर मिठाइयां खिलाई वही भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. भाइयों ने अपने सामर्थ्य अनुसार बहनों को उपहार भेंट किया. रक्षाबंधन पर जो बहने अपने ससुराल में थी, वह मायके आकर अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी तथा जो नहीं आ सकी भाई उनके ससुराल जाकर राखी बधवाई. भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतिक रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों के चट्टी चौराहा पर भी मिठाई और राखियों की दुकान सजाई गई थी. एक सप्ताह पूर्व से ही बहने राखी खरीदने मे लगी रही.