आजमगढ़:कजरी महोत्सव के पहले ही दिन जन्माष्टमी ने किया कजरी महोत्सव का रंग फीका

Azamgarh:
रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर गांव में आयोजित कजरी महोत्सव का आयोजन 3 दिन के लिए किया गया है जो 26 अगस्त से प्रारंभ होकर 28 अगस्त तक चलेगा। जिसमें अनूप जलोटा मालिनी अवस्थी सहित एक से बढ़कर एक कलाकार पधार रहे हैं। कजरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए बनारस लखनऊ सहित अन्य जिलों से भी कलाकार पधारे हुए हैं। जिसमें कजरी महोत्सव के पहले ही दिन जन्माष्टमी का पर्व पड़ जाने के कारण ज्यादातर जनता जन्माष्टमी मनाने के लिए अपने घर पर व्यस्त रही। इस कारण कजरी महोत्सव में नहीं पहुंच पाई। जिससे पहले ही दिन कजरी महोत्सव दर्शकों के अभाव में फीका नजर आया। वहीं कजरी महोत्सव के पहले दिन आजमगढ़ शहर के तहसीलदार कर्णवीर जी ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही साथ कजरी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।वही महोत्सव में पधारनेवाले दर्शकों का अजय मिश्रा , राजेश मिश्रा आदि लोग स्वागत कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button