Azamgarh news:गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नहर में उतर आया हुआ शव मिला
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ पर नहर में युवक का शव मिला था ।जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।वही रविवार को निजामाबाद रोड रेलवे क्रांिसंग के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आरोप है कि विट्टू शर्मा पत्नी स्व0 गुलाब शर्मा नि0 सेठवल रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि प्रार्थिनी के पति गुलाब शर्मा पुत्र स्वर्गीय दीपचंद शर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष जो पेशे से लगन में लेबर का कार्य करना तथा चाऊमीन के कारीगर थे कि दिनांक 13 जुलाई को रानी का पोखरा हनुमान गढ़ी मंदिर के पास समय करीब 10 से 11 बजे के बीच विपक्षी सुरेंद्र बिहारी के मोबाइल पर आवेदिका के पति के द्वारा वीडियो देखने के संबंध में यह आरोप लगाया गया कि मेरे मोबाइल के कवर से 700 रुपया निकाल लिया गया जिसको लेकर दोनों के बीच मे कहासुनी एगाली गुप्ता व मारपटी हुई थी । दिनांक 15 जुलाई को प्रातः साढे आठ बजे लोगों के माध्यम से यह पता चला कि सोनवारा मोड़ पुलिया के पास किसी व्यक्ति का शव दिखाई दिया वहां पर हम लोग पहुंचकर लाश की पहचान की तो लाश वादिनी के पति का था । पति के सर और मुंह पर काफी चोट लगी हुई थी मुलजिम सुरेन्द्र बिहारी द्वारा दिनांक 13 जुलाई को ही योजना बद्ध तरीके से जान से मार दिया। यह घटना जयप्रकाश व रवि प्रकाश पुत्रगण झल्लर व सुरेंद्र विहारी साकिन मु0 सेठवल रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा योजना बद्ध तरीके से वादिनी के पति को मार डाला है जिसके सम्बन्ध दिनाँक 19 जुलाई को थाना स्थानीय पर ,जयप्रकाश , रवि प्रकाश पुत्रगण झल्लर व सुरेंद्र विहारी साकिन मु0 सेठवल रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया ।वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र राम पुत्र सुधन राम ग्राम मजोरगंज वार्ड नं0 06 थाना मजोरगंज जनपद सीतामढ़ी ;बिहार जो निजामबाद को रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब दोपहर को गिरफ्तार जेल भेज दिया।