Azamgarh news:तेजतर्रार एसडीएम संत रंजन के नेतृत्व में निकले रूट मार्च में पुलिसकर्मियों के बूटो की धमक से कांपे असामाजिक तत्व,खुराफातियों के खिलाफ विशेष रणनीति तैयार
तेजतर्रार एसडीएम संत रंजन के नेतृत्व में निकले रूट मार्च में पुलिसकर्मियों के बूटो की धमक से कांपे असामाजिक तत्व, खुराफातियों के खिलाफ विशेष रणनीति तैयार
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बेहद चौकसी बरती जा रही है। पुलिस की थाना क्षेत्र में हमेशा गश्ती करती दिखाई पड़ रही है। शनिवार को उप जिलाधिकारी संत रंजन,थाना प्रभारी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मेहनगर, थाना क्षेत्र के मेहनगर कस्बा के गली मुहल्लों और विभिन्न मार्गो में फ्लैग मार्च किया,इस क्रम में प्रचलित गोला बाजार यूनियन बैंक आदि मार्गो व जगहों में फ्लैग मार्च किया गया। कई चौक चौराहों पर रुक कर लोगों को जानकारी भी दी गई और लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस भी किया गया।
सबों से कहा गया कि मुहर्रम पर्व को ले बिल्कुल शांति व्यवस्था बनाए रखें। ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मिलकर मोहर्रम का त्यौहार मनावें। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि हर परिस्थिति में पूर्व की तरह थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मुहर्रम पर्व को मनाएं ताकि मेंहनगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे,और सभी निवासी अमन चैन और खुशहाल रह सकें। फ्लैग मार्च में उप जिलाधिकारी संत रंजन,थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार,सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस शामिल थे।