Azamgarh:कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस |

Teachers Day was celebrated with great enthusiasm in the Computer Institute.

 

रिपोर्टर – चन्द्रेश यादव

कप्तानगंज (आज़मगढ़) –

क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया, आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी बाजार में स्थित विजय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। शिक्षक सहित विद्यार्थियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया, वी के एम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड सेंटर के डायरेक्टर विजय कुमार ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कौशल प्रशिक्षण के साथ साथ डिजिटल प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की बात कही, उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. एस. राधाकृष्णन से उनके एक छात्र ने जब 5 सितंबर के दिन उनका जन्म दिन मनाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिन के शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाय। इसीलिए 5 सितंबर 1962 से भारत में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर विजय कुमार, छात्राओं और छात्रों मे खुशी यादव, प्रीति यादव, रोशनी कन्नौजिया, ममता यादव, शीतल चौबे, श्रेया यादव, रुचि यादव, शाह आलम के साथ-साथ संस्था के अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रही |

Related Articles

Back to top button