आजमगढ़:टहलने निकले व्यक्ति पर युवक ने तीन बार चढ़ाई कार,सीओ समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
आजमगढ़:
Report:Chandresh Yadav
अतरौलिया आजमगढ़:टहलने निकले व्यक्ति पर युवक ने तीन बार चढ़ाई कार,सीओ समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, बता दे की जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मनबढ़ युवक द्वारा जान लेने के नियत से टहलने निकले दो व्यक्तियों पर कार से कुचलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के लोहिया नगर निवासी तेरस सोनकर पुत्र महंगू उम्र 55 वर्ष और ओमप्रकाश चौरसिया पुत्र बंदी उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की शाम अतरौलिया स्थित पश्चिमी पोखरे से टहलकर अपने घर आ रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां तेरस सोनकर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । इस मामले में तेरस सोनकर ने बताया कि मैं और मेरा मित्र ओमप्रकाश टहलकर घर वापस आ रहे थे कि नगर पंचायत के ही निवासी मोहम्मद दाऊद पुत्र मोहम्मद महमूद जो हम लोगों को जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हम दोनों वहीं पर गिर गए, तत्पश्चात मनबढ़ युवक ने तीन बार कार को आगे पीछे करके हम लोगों के ऊपर चढ़ा दिया। घायल तेरस के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद दाऊद मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है, आए दिन बाजार में दंगा फसाद करता रहता है जिसका पुराना आपराधिक इतिहास भी है। मोहम्मद दाऊद के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। घायल तेरस की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है ।सूचना पाकर काफी संख्या में नगर वासी आक्रोशित होने लगे तथा दाऊद के घर पर पहुँचकर हंगामा करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे । सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी किरण पाल समेत चार थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों और नगर वासियों को क्षेत्राधिकारी ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया तथा जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वही पीड़ित के भाई कन्हैया प्रसाद सोनकर की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।