Azamgarh news:एक भव्य और विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाए जाने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का है अहम योगदान
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया है कि भारत की आजादी के अमृत काल में मा० प्रधानमंत्री जी के एक भव्य और विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यस्था बनाये जाने की मा0 मुख्यमंत्री जी की संकल्पना के दृष्टिगत प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किये जा रहे हैं, जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आँकड़ों में भी होना परम आवश्यक है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के विभिन्न सामाजार्थिक सर्वेक्षणों यथा- वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) Periodic Labour Force Survey (PLFS) एवं Annual Survey of Unincorporated Sector Enterprises (ASUSE) आदि के माध्यम से भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा सर्वेक्षण का कार्य कराया जाता है, परन्तु प्रायः यह देखा जा रहा है कि उक्त सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में प्रतिदर्श इकाईयों से ऑकड़ों के संग्रहण में उनके द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है, जिससे संग्रहित ऑकड़ों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इनके द्वारा किया जा रहा योगदान वास्तविक रूप से परिलक्षित नहीं हो पा रहा है। इन सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश में निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, व्यापार एवं अन्य सेवा क्षेत्र सम्बन्धित क्षेत्र के योगदान का आकलन किया जाता है।
जनपद में औद्योगिक सेक्टर से जुड़ी इकाईयों (उद्यमों) के प्रतिनिधियों व उनके यूनियन के प्रतिनिधियों/Stake Holders एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को Sensitise किये जाने हेतु मण्डल स्तर पर दिनांक 28 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार, आजमगढ़ में आयुक्त महोदय, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ की अध्यक्षता में Sensitization Workshop का आयोजन किया गया है।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यूनियन के पदाधिकारियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से आमंत्रित करते हुए उनके नाम व मोबाइल नम्बर तत्काल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित सेनेटाइजेशन वर्कशाप में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।