गाजियाबाद में अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली, तमंचा कारतूस लूट का माल बरामद, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद: विजयनगर थाने की पुलिस टीम द्वारा लूट/छिनैती/चोरी की घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार , जिनके कब्जे से 02 लैपटॉप , 01 टैबलेट, 08 मोबाईल फोन , 06 दो पहिया वाहन व घटना में प्रयुक्त ऑटो, एवं अवैध अस्लाह व कारतूस बरामद । शुक्रवार को थाना विजयनगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि डम्पिंग यार्ड सिद्धार्थविहार में एक ऑटो में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जिनके पास अवैध अलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर विजयनगर पुलिस टीम डम्पिंग यार्ड में पहुंची तो यार्ड में खड़े ऑटो से पांच व्यक्ति उतर कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे । जिसमें आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा भी सिखलाये गये तरीके से अभियुक्तगणों पर फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्त घायल हो गये तथा मौके पर 03 अभियुक्त 1. दीपक उर्फ डेविड (पुलिस मुठभेढ में घायल) 2. अभिषेक मौर्य (पुलिस मुठभेढ में घायल) 3. अरमान को डम्पिंग यार्ड सिद्धार्थविहार में प्रयुक्त ऑटो व चोरी/लूट के सामान एवं अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्त अंकुर व अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । घायल अभियुक्त दीपक उर्फ डेविड व अभिषेक मौर्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग बाजार, राहगीर, एवं घरों से मोटर साईकिल चोरी, मोबाईल लूट जैसी घटना कारित करते हैं तथा उन्हे सस्ते दामों पर बेचकर जो रूपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं । आज भी हम चोरी/लूट के सामाने को बेचने की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।