क्राउन प्रिंस शेख खालिद और पीएम मोदी हमारी अंतरराष्ट्रीय नीति के तहत मिलते हैं: राजमणि पटेल

Crown Prince Sheikh Khalid and PM Modi meet as part of our international policy: Rajmani Patel

नई दिल्ली:। यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन जायद अल नाहयान का भारत दौरे पर सबकी नजर है। खासतौर पर उस मुलाकात पर जो सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। दोनों नेताओं की मुलाकात पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल ने प्रतिक्रिया दी।कांग्रेस सांसद राजमणी पटेल ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “ये मुलाकात हमारी इंटरनेशनल पॉलिसी का एक हिस्सा है। हमारे देश में दूसरे राष्ट्र के लोगों को आने और मिलने का अधिकार है। हर एक नेता मिलते हैं और बात करते हैं। अब इसमें देखना ये होता है कि जो इस तरह के मुलाकातें होती हैं, उन मुलाकातों में हमारे देश का हिस्सा कहां आता है।”.उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश की जो पॉलिसी है, उनमें हमारे देश के गरीब कहां हैं और देश की जो नीतियां हैं, उन नीतियों को इन मुलाकातों से कितना बल मिलता है, ये देखना महत्वपूर्ण होता है।”,कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा, “निश्चित रूप से राहुल गांधी पहले भी विदेश जाते रहे हैं और जहां भी जाते हैं, वह अपने मूल्य और पार्टी के विचारों को रखते हैं। वह देश की आवाम के लिए जो जरूरी होता है, उन मूल्यों के मद्देनजर दूसरे राष्ट्रों का सहयोग हासिल करने के लिए तालमेल बैठाते हैं, जिससे हम अपने देश में अधिक से अधिक सुविधा दे सकें। ये दृष्टिकोण होता है और वो निश्चित रूप से अपने रखेंगे विचार और उसका परिणाम अच्छा रहेगा।”.राजमणी पटेल ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के विदेशी दौरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनको दौरा करने का अधिकार है, लेकिन हमारा मानना है कि इन यात्राओं के दौरान उनका नजरिया राष्ट्र, मानवता और संविधान पर केंद्रित होना चाहिए।”.इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव और कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर पूछे सवाल पर भी राय रखी। कहा, “मुख्यमंत्री पर फैसले का अधिकार विधायकों का होता है और जो हमारे विधायक चुनकर आएंगे, वहीं इस पर निर्णय लेंगे। साथ ही पार्टी हाईकमान भी सभी परिस्थिति को देखते हुए फैसला लेते हैं।”

Related Articles

Back to top button