Azamgarh:नीमा जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ आयोजन: डॉ. डी.डी. सिंह

नीमा जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ आयोजन: डॉ. डी.डी. सिंह

राकेश श्रीवास्तव

नीमा आजमगढ़ की अगली कार्यकारिणी के गठन के लिए कल शाम को पालीवाल रेस्टोरेंट में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में नीमा आजमगढ़ के फाउंडर मेंबर्स, वर्तमान कार्यकारिणी और पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ही सभी प्रभारीगण को बुलाया गया था। मीटिंग के आरंभ में अध्यक्ष डॉ. अजीम अहमद ने मीटिंग का एजेंडा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हम सभी इसलिए आज यहाँ एकत्रित हुए हैं, जिससे अगली कार्यकारिणी के गठन की रूपरेखा तैयार कर सकें। पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह ने कहा कि मेरी इच्छा है कि अगली कार्यकारिणी का निर्णय सर्वसम्मति से हो जाए तो अच्छा रहेगा। संगठन का मुखिया ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए, जो सबको साथ लेकर चल सके। पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. ए.के. बरनवाल ने कहा कि संगठन का मुखिया वही होना चाहिए जो नीमा के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रखता हो, जिसमें सदस्यता अभियान, सीएमई कार्यक्रम, खेल से संबंधित कार्यक्रम, रक्तदान शिविर या विरोध प्रदर्शन शामिल हैं। पूर्व सचिव डॉ. बी.बी. सिंह ने कहा कि नीमा का सिपाही ऐसा होना चाहिए जिसकी पहचान सशक्त हो और जो सबके बीच लोकप्रिय हो, सबको साथ लेकर चलने में समर्थ हो। पूर्व सचिव डॉ. अबु शहमा खान ने कहा कि आज नीमा आजमगढ़ किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अतः अगली कार्यकारिणी के पदाधिकारी ऐसे हों, जो इसकी पहचान को और आगे लेकर जाने में सक्षम हों, साथ ही सर्वमान्य हों। पैट्रन डॉ. वी.के.सिंह ने नीमा के वर्तमान परिदृश्य की चर्चा करते हुए अगली कार्यकारिणी के संबंध में कहा कि अब नीमा के पदाधिकारी ऐसे होने चाहिए, जो शासन-प्रशासन के साथ अच्छी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। जिससे हमारे जिले भर के चिकित्सकों को हुई किसी भी असुविधा से तुरंत बाहर निकाल सके। फूलपुर प्रभारी डॉ. अबुल बशर ने वर्तमान कार्यकारिणी और पूर्व कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी निर्णय हो सर्वसम्मति से हो, जिससे नीमा आजमगढ़ की एकजुटता स्थायी बनी रहे। प्राचीन सदस्य डॉ. नरेंद्र सिंह ने अपने समय को याद करते हुए कहा कि अब नीमा आजमगढ़ काफी मजबूत स्थिति में है। अतः हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि संगठन को किसी नाम के सहारे न देकर, एक मजबूत कंधे को जिम्मेदारी दी जाए, जो सभी को साथ लेकर चल सके और नीमा की पहचान को और आगे ले जाए। पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि अब नीमा आजमगढ़ में 450 के लगभग सदस्य हैं। जिनको एक धागे में पिरोकर एक खूबसूरत माला का रूप देते हुए, और मजबूती प्रदान करने वाले ऊर्जावान और निर्भीक पदाधिकारी की आवश्यकता है, जो सभी सदस्यों के विचारों को सुने और संगठन हित में विवेकपूर्ण निर्णय लेकर समस्या का समाधान करे। साथ ही नीमा आजमगढ़ द्वारा होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले से ही निर्धारित करके सबके बीच रखे। संयुक्त सचिव डॉ. उमेश पाण्डेय ने सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि आज की वार्ता सुनकर लग रहा है कि इस बार की कार्यकारिणी निश्चित रूप से हमारी विरासत को और आगे ले जाएगी। वोमेन्स फोरम की अध्यक्षा डॉ. आरती सिंह ने कहा कि अगली कार्यकारिणी मजबूत हो और समभाव से कार्य करने वाली हो और उनसे उम्मीद की जानी चाहिए कि वे वोमेन्स फोरम को भी साथ लेकर चलेंगे और जब आवश्यकता हो, मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्य डॉ. आर.पी. सिंह ने फाउंडर मेंबर डॉ. वी.एस. सिंह को सर्वाधिकार देते हुए कहा कि अब तक नीमा आजमगढ़ के संबंध में आपने जो भी निर्णय लिया है, वे सभी सार्वभौमिक सिद्ध हुए हैं। अतः मेरी राय में अगली कार्यकारिणी का गठन आप अपनी इच्छानुसार करें, जो सभी को सर्वमान्य होगा। उनकी इस बात का उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। अंत में डॉ. वी.एस. सिंह ने कहा कि नीमा आजमगढ़ के आठो फाउंडर मेंबर्स (डॉ. वी.एन. सिंह, डॉ. वी.एस. सिंह, डॉ. पी.एन. मिश्रा, डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. तपन बिस्वास, डॉ. ए.के. बरनवाल, डॉ. ज़्या आलम और डॉ. वी.के.सिंह) मिलकर जल्द ही अपना निर्णय लेकर आप सभी को अवगत कराएंगे। हम प्रयास करेंगे कि अगली कार्यकारिणी ऐसी ही हो, जैसा आप सभी ने चाहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को स्वल्पाहार कराया गया। उपस्थित सदस्यों में डॉ. वी.एस. सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. ए.के. बरनवाल, डॉ. वी.के.सिंह, डॉ. अजीम अहमद, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. डी.डी. सिंह, डॉ. अबु शहमा खान, डॉ. मो.ताहिर, डॉ. शाकिब जमाल, डॉ. अबुल बशर, डॉ. उमेश पाण्डेय, डॉ. नोमान अहमद, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. आरती सिंह आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button