एन.सी.सी. का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (289) का भव्य शुभारम्म
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
90 उ०२० बाहिनी एन. सी. सी. बलिया के कमान अधिकारी ले कर्नल राकेश सिंह पुनिया कैन्प कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पार्वती देवी इण्टर कालेज ,रकसा,रतसर ,बलिया में दिनांक 11 सितम्बर 2014 से प्रारम्भ हुआ।
इस दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय ए बीएचयू वाराणसी के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह के कर कमलो द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2024 को किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में बलिया जनपद के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से लगभग 500 बालक एवं बालिका एन.सी.सी. कैडेट प्रतिभाग कर रहे है। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनाक 20 सितम्बर 2024 को किया जायेगा। इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शस्त्र, ड्रिल,मैप रिडिंग युद्ध क्षेत्र कला निशानेबाजी व संगीत, योग तथा विभिन्न प्रकार के नियमित प्रशिक्षण सुनियोजित तरीके से क्रमवार कराया जायेगा। इस कैम्प में कैडेटों को ए० बी० एवं सी प्रमाणपत्र परीक्षा से सम्बंधित तैयारी के साथ ही गणतन्त्र दिवस कैम्प हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडटों को आध्यात्मिक शारीरिक एवम् मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ताकि कैडेट अपने कठिन सिखलाई के बाद जमीन से जुड़ी चीजों को प्रत्यक्ष रूप से स्वयं हासिल करके सुखद अनुभव प्राप्त करके ट्रेनिंग के प्रत्येक आयामों पर खरा उत्तरते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य समूह में संगठित होकर एक साथ अनुशासन में रहते हुए अपने कार्य को करने की क्षमता में दक्षता हासिल करना भी है।
अन्त में ग्रुप कमाण्डर महोदय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कैम्प कमाण्डेन्ट ले० कर्नल राकेश सिंह पुनिया, विद्यालय के प्रबन्धक श्री लल्लन सिंह, प्राचार्य श्री भानू प्रताप सिंह तथा किसान पी०जी० कालेज रक्सा के प्राचार्य श्री अभय नाथ सिंह, सुबेदार मेजर रामराज सिंह, मेजर अशोक कुमार कैप्टन सच्चिदानन्द, लेफ्टिनेंट सुरेश यादव , लेफ्टिनेंट वीरेन्द्र प्रताप सिंह ,चीफ आफिसर एस०पी० श्रीवास्तव, ट्रेनिंग जे०सी०ओ० नायब सुबेदार जगबीर सिंह, एवम् 90 यूपी वाहिनी एन०सी०सी० के समस्त पी०आई० स्टाफ, सिविल स्टाफ, तथा कैडेट उपस्थित रहे।