अखिलेश यादव पर अक्रोशित हिन्दू महासभा ने पोस्टर जलाकर की गिरफ्तारी की मांग ,
Hindu Mahasabha, angry at Akhilesh Yadav, burnt posters and demanded his arrest
UP News:रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
समाजवादी पार्टी प्रमुख एवम सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर हिंदुओं की आस्था को निशाने पर लेकर मठ मंदिरों एवम मठाधीष पर अपमानजनक टिप्पणी कर अपनी हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण दिया है। समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार अखिलेश यादव ने मठ मंदिर और मठाधीश की तुलना माफियाओं से की है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए अखिलेश यादव पर धार्मिक असहिष्णुता और हिंदुओं की धार्मिक भावना और आस्था को अपमानित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में हिन्दू महासभा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के हिन्दू विरोधी बयान से आहत हैं और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा के ताजगंज थाना में हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दी तो जिला मुख्यालय के गेट पर अखिलेश यादव का पोस्टर जलाकर विरोध प्रकट किया।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और उत्तर प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर के निर्देश और मार्गदर्शन पर हिन्दू महिला सभा जिलाध्यक्ष मीरा राठौड़ के नेतृत्व में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12 बजे ताजगंज थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर अखिलेश यादव पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने तहरीर में चेतावनी देते हुए कहा कि एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो हिन्दू महासभा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
दूसरी तरफ हिन्दू महासभा जिला आगरा अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के गेट पर अखिलेश यादव के विरुद्ध अपना अक्रोश प्रकट करते हुए अखिलेश के पोस्टर की जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की। पोस्टर की पिटाई करने के बाद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जलाकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पोस्टर को मुखाग्नि जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने दी।
सौरभ शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी का रक्त ही हिन्दू और सनातन विरोधी है। अखिलेश का पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में श्रीराम भक्तों पर गोलियां चलवाई और बलात्कारियों को जवानी की गलती मानकर उसे माफ करने की वकालत की। उसी का बेटा और सांसद अखिलेश यादव आज मठ मंदिर और मठाधीशों की तुलना माफियाओं से कर रहा है। अखिलेश का अपराध अक्षम्य है और उसकी असली जगह जेल में है। कार्यक्रम में शंकर श्रीवास्तव, अंकित चौहान, विशाल कुमार, मीरा राठौड़, विपिन राठौड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने आगरा हिन्दू महासभा पदाधिकारियों के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा अखिलेश के खिलाफ सभी जिलों में अभियान चलाएगी।