Azamgarh:समस्याओं को लेकर पीआरडी जवान एमएलसी से मिले

समस्याओं को लेकर पीआरडी जवान एमएलसी से मिले

 

सुमित उपाध्याय
अहरौला (आजमगढ़)

अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और समुचित ड्यूटी न लगाए जाने से नाराज अहरौला क्षेत्र के पीआरडी जवानों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार देर शाम भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर से मिला।एमएलसी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पीआरडी जवान सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने एमएलसी को एक पत्रक सौंपा और कहा कि पूर्व में अहरौला विकास खंड में 37 से 40 जवानों की ड्यूटी लगती थी पर अधिकारियों की उपेक्षा के कारण अब यह 17 पर आ पहुंची है।जिससे जवान अनेक समस्यायों से जूझ रहे और उनके परिवार पर भुखमरी का संकट आ गया है ।जवानों ने मांग किया कि उनकी ड्यूटी पूर्व की तरह लगाई जाए।पीआरडी जवानों की समस्या को सुनकर एमएलसी रामसूरत राजभर ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि वे अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे और यदि समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम इस मुद्दे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे।
इस मौके पर विवेक श्रीनेत्र,कंचन सोनी,राधेश्याम,जगन्नाथ,बाल्मिकी,सर्वेश कुमार मौर्य,बालेश्वर गिरी,हरिशंकर यादव आदि रहे।

Related Articles

Back to top button