Azamgarh:साइबर फ्राड के 2000 रूपया आवेदक को वापस
साइबर फ्राड के 2000 रूपया आवेदक को वापस
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
दिनांक- 22.05.2023 को आवेदक आयुष राय पुत्र स्व0 रमेश राय निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा खुद के साथ 2000/- रूपये का साइबर फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी थी जिसका Ack No. 3310523007xxxxx है । आज दिनांक 15.09.2024 को आवेदक का फ्राड हुआ पैसा वापस करा दिया गया है ।
आज दिनांक 15.09.2024 को साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 अक्षयदीप सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय टीम द्वारा आवेदक आयुष राय पुत्र स्व0 रमेश राय निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ का फ्राड हुआ पैसा रू0 2000/- विपक्षी से वापस करा दिया गया है ।