जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरने का दावा झूठा : महबूबा मुफ्ती

Claims of improvement in situation in Jammu and Kashmir are false: Mehbooba Mufti

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में, रविवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला।

कुलगाम में पत्रकारों से बात करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि सरकार बार-बार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर गए हैं, लेकिन दस साल से चुनाव नहीं कराए गए हैं। लोग तंग आ गए हैं, उनका दम घुटता है। जम्मू कश्मीर के लोग चाहते हैं कि कोई सरकार बने जो उनकी मुश्किलों को दूर करे। पीडीपी चुनाव सिर्फ इसलिए लड़ रही है, ताकि भाजपा मुद्दों को दबा न सके और कश्मीर की आवाज सुनी जाए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी बेरोजगारी को खत्म करने का काम करेगी। इसके लिए हम एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे और 60,000 लोगों की नौकरी को पक्की करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये भेजने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। पीडीपी जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज़ उठाएगी और उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ आरक्षित एसटी सीटें हैं, जबकि सात एससी सीटें हैं। मतदान तीन चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

Related Articles

Back to top button