Azamgarh:सगड़ी तहसील में आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस किया गया आयोजित 

सगड़ी तहसील में आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस किया गया आयोजित 

 

समाधान दिवस पर कुल 85 मामले आए जिसमें आठ का निस्तारण मौके पर किया गया शेष 77 समय सीमा के अंदर करने का निर्देश

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़

जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना की अध्यक्षता में आज तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 85 मामले आये, जिसमे से 08 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 77 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 51, पुलिस के 16, विकास के 05, स्वास्थ्य के 02, शिक्षा के 01, समाज कल्याण के 01 एवं अन्य के 09 मामले शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को सरसों मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी, सीओ सगड़ी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button