निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सत्तर प्लस आयुष्मान कार्ड में 434 लोगों ने कराया परीक्षण।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।आयुष्मान भारत योजना के छः वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ।जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 434 लोगों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण करने के साथ ही सबका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक विजय राजभर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के 434 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कराया।जिनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय राजभर, जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला प्रभारी रमेश सिंह,क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,बजरंगी सिंह बज्जू,मण्डल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय, अतुल शर्मा, अधीक्षक डा एसएन आर्या, डा अनिल सोनकर,डा सुरज प्रसाद,डा अतुल शर्मा, डा संगीता,डा स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहे।