सी एस आई आर यूजीसी नेट परीक्षा में विजय पांडे ने प्राप्त की सफलता

जिला संवाददाता
देवरिया, तहसील क्षेत्र भाटपार रानी के निवासी विजय कुमार पांडे पुत्र रमेश पांडे ने देश के प्रतिष्ठित सीएस आई आर, यूजीसी नेट परीक्षा में अपना परचम लहराया इन्होंने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा भाजपा रानी बाबा राघव दास इंटर कॉलेज एवं बीएससी बायोलॉजी मदन मोहन मालवीय से एवं एम एस सी, हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती तथा वी एड एम एड की परीक्षा, गाजियाबाद एवं नोएडा से सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण कर वर्तमान समय में राजकीय उक्रमित राजकीय इंटर कॉलेज मैं प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर संतोष पांडे, विनय पांडे ,पवन पांडे, धर्मेंद्र पांडे, शैलेश पांडे, नीतीन, श्रीवास्तव, आनंद पियूष उपाध्याय, प्रदीप चौरसिया ,प्रवीण राय ,आज सैकड़ो लोगों ने बधाई दी।


