घोसी बिआरसी पर दिव्यांगस्कूली बच्चों का हुआ परीक्षण

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।बीआरसी घोसी पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार जी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों हेतु मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया गया ।

जिसमे घोसी ब्लाक सहित बडरांव, दोहरीघाट, आदि ब्लाकों के लगभग सौ 100 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया ।जिसमे 56दिव्यांग बच्चे उपकरण हेतु चिन्हित किए गए ।शेष बच्चे ऑन लाइन प्रमाण पत्र के न बन पाने के कारण उपकरण हेतु चिन्हित नहीं हो सके।

स्पेशल शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों हेतु परिषदिय विद्यालयों में नामांकित बच्चों हेतु प्रतिवर्ष एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा बेसिक शिक्षा के तत्वावधान में निः शुल्क उपकरण वितरित किया जाता है।ताकि दिव्यांग बच्चे उक्त उपकरणों की मदद से विद्यालय आ सकें ।पठन पाठन कर सकें ।और वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें । उक्त उपकरणों में ट्राई साइकिल,व्हील चेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, रोलेटर, ब्रेल छड़ी,ब्रेल बुक्स, एमआर किट, श्रवण यंत्र आदि निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

इस अवसर पर एलिमको कान पुर की टीम ,दिव्यांग बच्चे उनके अभिभावको सहित अरविंद श्रीवास्तव,संजय कुमार सिंह संतोष श्रीवास्तव , सुधाकर राय,अवधेश यादव, परम हंस सिंहासन,गीता देवी ,संगीता , रूरज कुमार,राजेश फिजियोथेरेपिस्ट,राजकिशोर ,बंधु आदि स्पेशल एजुकेटर्स भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button