Azamgarh news:एक पेड़ 10 पुत्र समान- परियोजना निदेशक अखिलेश कुमार त्रिपाठी
आजमगढ़।उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप आजमगढ़ में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है, इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड रानी की सराय में परियोजना निदेशक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, विकास खंड अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण किया गया, परियोजना निदेशक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने पौधारोपण के बाद उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि जितने भी पौधे लगाए गए हैं प्रत्येक पौधे को रक्षा व सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, विकास खंड अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है , हम लोगों का लक्ष्य व संकल्प है कि जितने भी पौधे लगाए गए सब की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, झारखंड रानी की सराय के प्रत्येक कर्मचारी को एक एक पौधा गोद दिया जाएगा और उसकी निगरानी की जाएगी, पर्यावरण और वातावरण की शुद्धता पौधों से ही बनती है, जिस तरह हम लोग अपने पुत्र की रक्षा और सुरक्षा करते हैं ,उसी तरह से पौधों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, पौधा बड़ा होकर हमें बहुत कुछ देता है, पौधे के ही दम पर शुद्ध वातावरण मिलता है जिससे कि व्यक्ति निरोग रहता है, साथ ही साथ विकासखंड के जितने ग्राम सभाओं में पौधे लगाए गए हैं सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है उसकी सुरक्षा करें समय-समय पर हमारे द्वारा भी उनकी निगरानी की जाएगी, मानक के अनुरूप अगर पौधे नहीं लगाए गए हैं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पंचायत राज नाथ तिवारी, सचिव विंध्यवासिनी उपाध्याय, राकेश दुबे, पुनीत सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।