प्रतापगढ़:अधिवक्ता अलंकरण समारोह हर्षोल्लाह के साथ हुआ सम्पन
रिपोर्ट:रोशन लाल / सविता कुमारी
प्रतापगढ़:लालगंज आज अधिवक्ता अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी (उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा) जी सम्मिलित होकर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कॉंग्रेस विधानमंडल दल की नेता माननीया अराधना मिश्रा (मोना) जी द्वारा की गई जिसमें अरविंद सिंह (सिविल जज जूनियर डिवीजन) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे लालधर सिंह यादव (उप जिलाधिकारी लालगंज) आदि लोग आमंत्रित किए गए। समरोह मे विशेष उपस्थिति के तौर पर रामसूरत सोनकर (क्षेत्राधिकार लालगंज) अनिल त्रिपाठी महेश (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ लालगंज), धीरेन्द्र शुक्ल (महामंत्री) लाल विनोद प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष) ज्ञान प्रकाश शुक्ल (अध्यक्ष रूरल बार एसोसिएशन), सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी जी, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी केडी मिश्र जी, ब्लॉक प्रमुख लालगंज अमित प्रताप सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख सांगीपुर अशोक सिंह जी, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह जी व आदि लोग उपस्थित रहे।