Mau news:सपा के राज में जनपद में माफिया, गुंडे असलहा लहराते थे,अब जान की भीख मांगते है

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव 
घोसी। किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के परिसर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष गिनाते हुए घोसी विधान सभा के विकास के लिए जनता से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताने का अपील करते हुए कहाकि मऊ जनपद की पहचान पहले दंगाइयों के रूप में होती थी परंतु अब विकास के रूप में होती है।सपा सरकार में जनपद में माफिया, गुंडे असलहों को लहराते थे,आज जान की भीख मांग रहे है।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि मऊ जनपद की पहचान पहले दंगाइयों के रूप में होती थी । जब मैं गोरखपुर का सांसद थे उसे रोकने के लिए आता था परंतु अब विकास के रूप में होती है।भाजपा ने सभी को समान रूप से बगैर किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है।महिलाएं सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रही है।महिलाओं को आंख की बीमारी से निजात दिलाने के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत निः शुल्क गैस कनेक्शन देकर सम्मानित किया है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास,शौचालय , जन धन योजना के साथ ही सड़कों की बिसात बिछाया।पूर्वांचल एक्स प्रेसवें से लखनऊ एवं घोसी में अंतर समाप्त हो गया है।घोसी विधान सभा के विकास का खाका खींचते हुए किसान सहकारी चीनी मिल,बस स्टेशन घोसी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी ,कटाई मिल मऊ के सुंदरीकरण एवं जीर्णोधार की कार्य योजना तैयार है ।जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।उन्होंने घोसी विधान सभा की विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताने का अपील करते हुए सपा सरकार में केवल परिवार वाद का विकास होता था।जबकि भाजपा में सबका साथ सबका विकास होता है।सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष डा संजय निषाद ने कहाकि सपा की जब जन प्रदेश में सरकार रही तब तब जातिगत जन गणना की याद नहीं आई ।सपा पिछड़ों ,दलितों ,मुसलमानों का वोट लेकर उनको भूल जाती है केवल सैफई का विकास करती है और केवल सत्ता सुख भोगती है यह फूलन देवी के हत्यारों का महिमा मंडित करने लगे रहे ।कहा कि निषाद ,पटेल एवं राजभर ने हुंकार भरी तो सपाई चपने पर चिंगुर गइल। एनडीए की एकता से पिछड़ों , दलितों,सामान्य वर्ग के मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे।योगी सरकार ने समाज के लोगों को व्यापार करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तरह निषाद कार्ड दिया है।जिसके द्वारा मछुवारा समुदाय के लोग एक लाख साठ हजार रूपये का लोन ले कर रोजगार कर सकते हैं।सपा के लोग आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के कहने पर प्रशासन के लोग सपा के लोगों को वोट डालने से रोकेंगे।यह सिद्ध करता है कि अभी हार मान गये है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा,मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहाकि भाजपा प्रत्याशी को जिताइए और घोसी के विकास की द्वार खोलिये।प्रत्याशी दारासिंह चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए सभी से जिताने की अपील करते हुए भाजपा को पिछड़ो, दलितों का हितैषी बताया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,वरिष्ठ मंत्री सूर्यप्रताप शाही,बेबीरानी मौर्य, अनिल राजभर,क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद,अपनादल के राष्ट्रीय संयोजक एवं मंत्री आशीष पटेल,जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता,क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,सांसद रविन्द्र कुशवाहा,प्रदेश महामंत्री श्रीमती शकुंतला चौहान, पूर्व सांसद जुगुल किशोर,पूर्व विधायक विजय कुमार राजभर,मंत्री अर्जित पटेल ,पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ,विधायक रामविलास चौहान ,पूर्व विधायक उमेशचन्द पाण्डेय,प्रत्याशी दारा सिंह चौहान, सुभासपा नेता अरविंद राजभर,मंत्री अनूप बाल्यमिकी, सांसद रविंद्र कुशवाहा ,सुभाष यदुवंशी, सांसद विनोद सोनकर ,मंत्री डा संजय निषाद , डा सीता राय,मनोज राय,आशीष पटेल, मंत्री बेबीरानी मौर्य ,उत्पल राय,मुन्ना प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button