समाधान दिवस में 16 शिकायते प्राप्त, 2 का ही हुआ समाधान।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। घोसीकोतवाली के प्रांगण में शनिवार को नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें कुल 16 लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की।जिसमें दो ही समस्याओं का मौक़े पर समाधान हो सका ।शेष संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया।
नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव के समक्ष समाधान दिवस में कुल 16 लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की ।जिसमें ज्यादातर समस्याएं राजस्व विभाग के दस एवं पुलिस विभाग छः मामले छाये रहें ।जिसमें राजस्व विभाग के दो मामलों का निस्तारण किया गया।जबकि पुलिस विभाग के मामले लंबित रह गये।समाधन दिवस में मेढ काटने, मारपीट करने एवं सीमांकन जैसी समस्याओं की भरमार थी।सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव ने कहाकि आप सभी फरियादियों की समस्याओं को मौक़े पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन करते हुए पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनकर पीड़ित को न्याय दिलाये।जिससे लोगों का कानून पर विश्वास बना रहें। पुलिसकर्मियों से कहाकि आप सभी प्रत्येक दशा में निष्पक्ष होकर पीड़ित को न्याय दिलाये।किसी के प्रभाव में होकर कतई कार्य नहीं करें।दोनों पक्षों को शत प्रतिशत संतुस्ट करें ।तभी आपका प्रयास सार्थक होगा ।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने भी पड़ित को न्याय दिलाने हेतु अपने मातहतों को प्रेरित किया।इस अवसर पर
सीओ दिनेशदत्त मिश्र, एन टी अमर नाथ यादव, कोतवाल राजकुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार,चंद्रशेखर सिंह,मोहम्मद माजिद, अजय श्रीवास्तव,अरविंद पाण्डेय, शनि सिंह, रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।