आजमगढ़ से मुंबई जाने वालों के लिए हुई आसानी,10 अप्रैल से 1 माई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रिपोर्ट अशहद शेख

आजमगढ़!  रेलवे बोर्ड ने मऊ-आजमगढ़-शाहगंज के रास्ते मुंबई के लिए दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 10 अप्रैल और 1 मई को मुंबई (सीएसटी) से रवाना होगी। इसी तरह, मऊ से मुंबई 12 अप्रैल और 3 मई को रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 01079 मुंबई (सीएसटी) से 10 अप्रैल और 1 मई को रात 10:35 बजे रवाना होगी, तीसरे दिन सुबह 9:20 बजे शाहगंज, 10:25 बजे आजमगढ़ और 11:10 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह मुंबई के लिए ट्रेन नंबर 01080 मऊ से 12 अप्रैल और 3 मई को दोपहर 1:10 बजे चलेगी. दोपहर 1:50 बजे आजमगढ़ और 2:50 बजे शाहगंज। ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 12:40 बजे मुंबई (सीएसटी) पहुंचेगी। ट्रेन में 18 स्लीपर कोच, दो एसी थर्ड कोच, गार्ड कैरिज के साथ महिलाओं और दिव्यांगों के लिए एक-एक कोच होगा। मोहम्मदाबाद और खुरासान रोड स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकने से यात्री निराश हैं। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए आजमगढ़ या शाहगंज जाना पड़ेगा। पूर्व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य शाह आलम कुरेशी ने बताया कि भोपाल जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। ट्रेन इलाहाबाद, गोविंदपुरी, भोपाल और मनमाड होते हुए मुंबई (सीएसटी) पहुंचेगी। आज़मगढ़ स्टेशन अधीक्षक डीवी सिंह ने बताया कि ट्रेन आज़मगढ़ से होकर गुजरेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button