आजमगढ़:किशोरी को बहला-फुसलाकर भागने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़:जहानागंज थाने की पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक सप्ताह पुर्व वादिनी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 29.01.2024 को मेरी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल गयी थी लेकिन घर वापस नही आयी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 38/2024 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. लालबहादुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी।दौरान विवेचना अभियुक्त स्वयं उर्फ सोयम पुत्र परदेशी निवासी पिथौरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। गुरूवार को उ.नि. लालबहादुर मय हमराह मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त स्वयं उर्फ सोयम पुत्र परदेशी निवासी पिथौरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को चक्रपानपुर चौराहे से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।