जब परवान चढ़ा प्रेम का खेल तब पती की हत्या में दो प्रेमियों सहित पत्नी को हुई जेल
रिपोर्टर रोशन लाल
लखनऊ। राजधानी में एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर कर दी। आरोपी महिला ने सोची समझी साजिश के तहत पहले पति को खाने में नशीली दवाइयां दी और पति के बेसुध हो जाने पर 2 प्रेमियों ने उसकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और उसके दो प्रेमियो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना मलिहाबाद के कुशभरी गांव की है। जहां 35 वर्षीय प्रदीप रैदास अपनी पत्नी रेखा और तीन बच्चों के साथ रहता था। सुबह तकरीबन 4 बजे रेखा ने परिजनों को सूचना दिया कि रात में कुछ लोग कमरे में आए और उसके पती प्रदीप की हत्या करके फरार हो गए। परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना मलिहाबाद पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई । वहीं मृतक के पिता और बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि इस हत्या में बहू रेखा को भी सामिल होने की आशंका है। पुलिस ने मृतक के पिता और भाई के संदेह शिकायत के आधार पर पत्नी रेखा को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ करना प्रारंभ किया तो उसने सारा राज पुलिस के सामने खोल दिया।
पुलिस के अनुसार रेखा का गांव के ही सोनू पाल और और राजू रैदास से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी रेखा के पति और उसके परिजनों को हो गई परिजनों द्वारा इसका विरोध भी किया गया। पुलिस ने बताया कि बीती रात रेखा ने पती प्रदीप को खाने में नशीली गोलियां खिला दी खाना खाने के बाद जब वह गहरी नींद में सो गया तो अपने प्रेमी सोनू और राजू को कमरे में बुला लिया। इसके बाद सोनू ने प्रदीप के पैर पकड़े और राजू ने कुल्हाड़ी से प्रदीप के गले को काट डाला। रेखा कमरे में खड़ी होकर पती की हत्या होते देखती रही। पुलिस के पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ की पती की हत्या की साजिश रेखा ने खुद रची थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी रेखा और उसके प्रेमी सोनू और राजू को गिरफ्तार कर लिया था घटना में इस्तेमाल कीगई कुल्हाड़ी भी बरामद करके अग्रिम कार्यवाई कर रही है।