सहारा प्रमुख सुब्रत राय की जयंति पर हुई श्रद्धांजलि सभा

रिपोर्टर संजय सिंह

रसडा़ (बलिया) सहारा इन्डिया सेक्टर कार्यालय रसडा़ में सहारा प्रमुख स्व.सुब्रत राय की जयंती सोमवार को दस जून को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश कुमार ने कहा कि माननीय सहारा श्री जी हम लोग के आदर्श थे,उनकी सोच,उनके कर्म समाज हित ,राष्ट्र हित भारत के जनमास को आर्थिक स्वालम्बी बनाने के थे।आज वो हमारे बीच नही है लेकिन उनके दिए हुए संस्कार ज्ञान सहारा के कार्यकर्ताओ में कुट कुट कर भरा है।

श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई और श्रद्धा सुमन समर्पित की और मुख्याल से आये हुए संदेश को पढा़ गया। इस बावत सितम्बर महीने सहारा का मुख्य विवाद की सुनवाई है सहारा के पक्ष मे फैसले आने की उम्मीद जताया गया।

श्रद्धांजलि सभा मे सेक्टर प्रमुख अमरेश कुमार सिंह,संजय कुमार,संतोष कुमार गुप्ता, सुनील कुमार,मनोज शंकर,हरिहर प्रसाद बब्लू यादव,सुनील कुमार सिह,अमन सिंह,श्रीभगवान,नन्दलाल आदि दर्जनो कार्यकर्ताओ श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button