बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पूर्व विधायक अनंत सिंह की तारीफ, कहा- ‘पुराना संबंध है’
Bihar Chief Minister Nitish Kumar praises former MLA Anant Singh, says 'old relationship'
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पंडारक में जनसभा को संबोधित कर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा पुराना संबंध है।
मुंगेर, 6 मई । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पंडारक में जनसभा को संबोधित कर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा पुराना संबंध है।
सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा विधायक नीलम सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पति से हमारा पुराना संबंध है। बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हुआ, लेकिन, फिर से साथ हैं। उनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था, हम लोग 1995 से साथ हैं।
राजद पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग पूरा गड़बड़ कर रहा था। माल कमाने के चक्कर में था इसलिए हमने उन लोगों का साथ छोड़ दिया। चुनाव बाद पूरे मामले की जांच कराएंगे।
बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह रविवार को ही 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। घर में एके-47 रखने के मामले में उन्हें दस साल की सजा सुनाई गई है।



