आजमगढ़ जनपद निवासी समाजसेवी श्यामकरन राय को मऊ जनपद के दुर्गा पूजा महासमिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

There was a long queue of people congratulating social worker Shyamkaran Rai, resident of Azamgarh district, on being made the president of Durga Puja Mahasabha of Mau district

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी समाजसेवी श्यामकरन राय को मऊ जनपद के दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा जनपद के दुर्गा पूजा महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया। समाजसेवी श्यामकरन राय मऊ जनपद के बिजली विभाग में लगभग 40 साल की सेवाएं दी है। बहुत ही मृदुभाषी, सरल स्वभाव के सबके सुख-दुख में साथ रहने वाले व्यक्तित्व के हैं उसी का नतीजा रहा की रविवार को मऊ जनपद के लोगों ने बड़े ही तत्परता के साथ इनको महासमिति का अध्यक्ष बनाया। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर छवि श्याम शर्मा को चुना गया तथा महामंत्री के पद पर मयंक मद्धेशिया का चुनाव किया गया तथा राजीव सैनी को मंत्री और प्रदीप वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रुद्र प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय के द्वारा नवनिर्वाचित दुर्गा पूजा महासमिति जनपद मऊ के अध्यक्ष समाजसेवी श्यामकरन राय के पटवध स्थित आवास पर पहुंचकर माला पहनाते हुए अंगवस्त्रम भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर सुरेंद्र राय, कृपा शंकर राय,ओमकरन राय, सूरज प्रकाश राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button