नौसेमर गांव में अमरवाड़ी और रोटरी के तत्वाधान मे स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ मरीजों का हुआ इलाज

One and a half hundred patients were treated at Amarwadi in Nausemar village and in the health camp under the auspices of Rotary

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी/मऊ। कोपागंज व्लाक के नौसेमर ग्राम पंचायत में अमरवाणी पुनर्वास केंद्र ताजोपुर मऊ के सफल परियोजना के अंतर्गत रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में तकरीबन 152 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गई।नौसेमर गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का विधिवत फीता काटकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एससी तिवारी ने किया। यहां पर मऊ जनपद के सुप्रसिद्ध डॉक्टर सतीश चंद्र तिवारी, साई हॉस्पिटल के डॉ. अजीत सिंह , दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. असगर अली सिद्दीकी ने तकरीबन 152 मरीज का जांच किया और उन्हें दवा प्रदान किया।कैंप में बच्चों को नियमित देखरेख कैसे की जाए डॉक्टर अजीत सिंह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी दी गई । डॉक्टर एससी तिवारी द्वारा कैंप में उपस्थित लोगों को दैनिक स्वास्थ्य की देखरेख कैसे की जाए के विषय पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही रोटरी का मुख्य दायित्व है ऐसे में इनके लिए स्वास्थ्य शिविर लाभ पर साबित होगा।स्वास्थ्य कैंप में डायोसिस आफ वाराणसी‌ के सह निदेशक फादर प्रेम, राजेश सिंह यादव , जयप्रकाश, मुन्नू , विजय कृष्ण यादव, राजेश गिरी, पवन, श्रीमती अनीता एवं आरती आदि ने कैंप में पूर्ण रूप से सहयोग दिए। सीएससी केंद्र कोपागंज से सीपीएम नीलम चौहान भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button