मार्गदूर्घटना में दोहरीघाटथाना के सिपाही की मौत, पीआरडी जवान गम्भीर।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव ।घोसी

घोसी।मऊ।दोहरीघाट थाना क्षेत्र के दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर बसियाराम साइफन के समीप भोर में गस्त कर बाइक से वापस लौट रहे दोहरीघाट थाना के सिपाही की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीआरडी जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जाँच में जुट गई।घायल पीआरडी के जवान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी सिपाही नीतीश कुमार पटेल पुत्र स्व श्यामलाल पटेल उम्र 38 वर्ष की दोहरीघाट थाना में तैनाती थी। जो पीआरडी जवान संपूर्णानंद पटेल के साथ क्षेत्र में सुबह की गश्त कर अपने बाइक से थाना वापस लौट रहे थे।तभी बसियराम साइफन के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।पेड़ में बाइक के टक्कर लगते ही बाइक चला रहे सिपाही नीतीश व पीआरडी का जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई व बाइक धू धू कर जल उठी।स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांचोपरांत सिपाही नीतीश को मृत्यु घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल पीआरडी के जवान की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अचानक हुए हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जाँच में जुट गई।

Related Articles

Back to top button