आजमगढ़:नगर विकास मंत्री के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
Azamgarh,Tree plantation was done on the birthday of Urban Development Minister
महराजगंज/आजमगढ़:पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम के तहत जहां बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहीं शुक्रवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के जन्मदिन पर गोपालपुर विधानसभा के निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र राय ने भैरव धाम पर वृक्षारोपण किया और मंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ बाबा का आशीर्वाद लिया ।उन्होंने कहा कि यह धाम जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में एक अहम स्थान रखता है जहां प्रत्येक सप्ताह हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है । इस धाम के विकास और सुंदरीकरण का हमने संकल्प लिया है जिसमें प्रदेश सरकार का लगातार सहयोग भी प्राप्त हो रहा है । गत दिनों मेरे द्वारा शासन को धाम की बाउंड्री वॉल कराकर तीन तरफ से गेट लगाने, बाउंड्री के किनारे वाकिंग ट्रेक एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा धाम स्थित छोटी सरजू नदी का लगभग 200 मी सुंदरीकरण एवं घाट निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया है । आशा है कि शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा । उन्होंने धाम पर गंदगी एवं अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि से साफ-सफाई व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया । इस मौके पर प्रवीण शुक्ल, पूर्व प्रधान मनीष सिंह, शिवम सिंह, सच्चा सिंह, भूपेश मिश्र, बबलू राय, विपिन कुमार, पल्लू जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।