चंपई सोरेन के गढ़ में कल्पना सोरेन ने किया रोड शो

Kalpana Soren did a roadshow in Champai Soren's stronghold

सरायकेला: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन लगातार दौरे कर रही हैं। भाजपा की ओर से राज्य में निकाली जा रही ‘परिवर्तन यात्रा’ के जवाब में वह 23 सितंबर से ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ निकाल रही हैं। दो दिनों से वह राज्य के पूर्व सीएम और हाल में भाजपा में शामिल हुए चंपई सोरेन के प्रभाव वाले कोल्हान इलाके में हैं।

शुक्रवार को उन्होंने सरायकेला और बोड़ाम में जनसभाओं को संबोधित किया और कांड्रा में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान वह अलग अंदाज में दिखीं। पूरे रास्ते उन्हें देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा रही। वह एसयूवी की छत पर चढ़कर कभी झामुमो का झंडा लहराते हुए तो कभी दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए आभार जताती रहीं। उनके साथ झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी और रामदास सोरेन भी रहे।

सरायकेला और बोड़ाम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं आप सभी नौ स्वरूप वाली माताओं-बहनों से आग्रह करती हूं कि नवरात्रि की पूजा में आपके बेटे, भाई और दादा हेमंत को षड्यंत्र से लड़ने के लिए शक्ति और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना जरूर कीजिएगा।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मंईयां सम्मान योजना’ लेकर आए, लेकिन भाजपा के लोगों ने इसे बंद करवाने के लिए पीआईएल दायर किया है। वह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारी बहनों के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं।

कल्पना सोरेन ने चुनौती देते हुए कहा कि जब तक आपके हेमंत दादा हैं, कोई ताकत, कोई साजिश, कोई इस योजना को बंद नहीं करवा सकती। ‘मंईयां सम्मान योजना’ सिर्फ एक योजना नहीं, यह हमारी बहनों के सम्मान और सशक्तीकरण की सीढ़ी है, जो अनवरत चलती रहेगी और आगे बढ़ती रहेगी। भारी बारिश के बीच भी इतनी बड़ी तादाद में लोगों की मौजूदगी बताने के लिए काफी है कि जनता हेमंत सोरेन को कितना प्यार देती है।

Related Articles

Back to top button