देवरिया:स्लाग- कांग्रेस पार्टी से देवरिया सदर लोकसभा चुनाव के लिए अजवर अहमद ने प्रेस वार्ता कर जनता और पार्टी से किया निवेदन
युपी के देवरिया जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की नीतियों और जनता के विश्वास दिलाने के लिए अजवर अहमद ने प्रेस वार्ता करते हुये अपील कि और कहां की
मै अजवर अहमद देवरिया जिले के भागलपुर ब्लाक का मूल निवासी हूँ, मैं कांग्रेस पार्टी से लोकसभा देवरिया का सम्भावित प्रत्याशी हूँ, पार्टी ने हम पर विश्वास जताया और आप सभी का आशीर्वाद मिला तो मैं देवरिया जिले की मूलभूत समस्या रोजगार सृजन का पहला कार्य करूंगा ।कांग्रेस पार्टी ने भारत के बचपन को सवारा है, जवानी के साथी तो बहुत है, पर बचपन के साथी उस हाथ को मत भूलिए जिसके सहारे आपने जवानी पाया है, वर्तमान में देश सहित प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, देवरिया के युवाओं लिए रोजगार सृजन की ब्यवस्था व स्वरोजगार के लिये ऋण के प्राप्त करने के नियमों को शिथिल कराना हमारी प्राथमिकता होगी जो देवरिया कभी चीनी का कटोरा हुआ करता था जिले की वो सारी चीनी मिले आज बन्द पड़ी है, किसान से लेकर मजदूर परेशान है, चीनी मिलो को पुनः संचालित कराना हमारी प्राथमिकता में होगा, जिससे जिले के किसान व मजदूरो में फिर खुशहाली आ सके, जिले के मजदूरों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है, हमारी कोशिश रहेगी कि जिले में ही उनके लिए रोजगार सृजन किया जायेगा।हमारी पार्टी जुमलेबाजी नही करती है,जो कहती है वो करती है, इस सरकार ने कितनी सरकारी नौकरिया दिया है यह आप सभी से बेहतर कौन जान सकता है, नौकरी देने के बजाय गुमराह किया जा रहा है और पूंजीपतियों के हाथ को मजबूत किया जा रहा है । अगर ऐसा ही रहा तो हम स्वतंत्र भारत मे भी गुलाबी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जायेगे, इसलिए हाथ के पंजे को मजबूत कीजिये यही आप सभी से निवेदन व आग्रह है ।