Azamgarh news:सर्प के काटने से एक महिला व एक पुरुष अचेत, दोनों का एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
एक ही रात्रि सर्प ने महिला के नाक पर व युवक के पैर में सोते समय मारा सर्पदंश दोनों अचेत,दोनों का इलाज मेहनगर तहसील के खरिहानी बाजार के आशीर्वाद अस्पताल में चल रहा है,डॉ नरेंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों लोग अलग अलग गांव के है दोनों को करैत साँप ने काटा है
रिपोर्ट:राकेश कुमार चतुर्वेदी
मेहनगर/आजमगढ़: स्थानीय तहसील क्षेत्र के खरिहानी बाजार स्थिति आशीर्वाद अस्पताल पर पर रविवार भोर में समय करीब चार बजे मेहनगर थाना के शेरा गांव निवासी विद्या चौहान पुत्र विशाल चौहान के नाक में व मिर्जापुर निवासी दीपक पुत्र रामअवध राम के पैर में सोते समय दोनी को बीएड पर चढ़कर दंश मारा है। जबतक लोग कुछ समझ पाते कि दोनों की हालत खराब होने लगी ब्लड देखकर इधर उधर देखा तो सर्प देखकर परिजन के पैर तले जमीन खिसक गई। लोग आनन फानन में निजी अस्पताल पहुचे दोनों की हालत नाजुक देखकर डॉ नरेंद्र पांडेय ने इलाज शुरु किया,जहा दोनों की हालत में सुधार पाया गया है। डॉ पांडेय ने बताया कि गतमी के समय कूलर,पंखा व विस्तर साफ करके सोना चाहिए। गर्मी की वजह से जहरीले जंतु ठंडक पाने के लिए इधर उधर भागते रहते है थिंदी सी सावधानी बरतने पर बड़ी घटना घटने की आशंका बनी रहती है।