नपा सभागार में आयोजित किया गया सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
लगभग 200 सफाईकर्मियों ने शिविर का लाभ उठाते हुए लिया मुफ्त में दवाएं
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरी द्वारा शनिवार को सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नगर पालिका परिषद के सभागार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 सफाईकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण कराया और उनको दवाएं भी प्रदान की गई।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह के नेतृत्व में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरी की स्वास्थ्य टीम की चिकित्सक डॉ.रुचिका द्वारा बारी-बारी से सभी सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य का परिक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श दिया। जिसमें समस्याग्रस्त सफाईकर्मियों का इलाज करते हुए उनमें नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लैब टेक्नीशियन चंद्रशेखर पटेल एवं सपोर्ट स्टाफ विजय बहादुर बिंद ने सहयोग किया। डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ को-आर्डिनेटर भदोही डॉ.प्रदीप कुमार ने बताया कि इस समय शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। उनमें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो तो इस शिविर के माध्यम से समाधान कराने की कोशिश की जा रही है।
इस मौके पर सभासद गुलाम हुसैन संजरी, संजय यादव, अमित कुमार व अरविंद मौर्य के साथ ही सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मिथिलेश कुमार, कर निरीक्षक अशोक कुमार सहित राजस्व निरीक्षक तथा
काफी संख्या में पालिका कर्मी मौजूद रहें।