मुंबई:दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:घाटकोपर के चिरागनगर स्थित पारशीवाड़ी इलाके में अभ्युदय ज्ञानवर्धनी संस्था द्वारा संचालित अभ्युदय विद्यालय के मार्च 2024 में कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का विदाई समारोह शिम्पी समाज हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सिद्धनाथ एजुकेशन एकेडमी विक्रोली पार्कसाइट के अध्यक्ष विशाल बंडगर, विवेक विद्यालय के अध्यक्ष और हेडमास्टर विवेक थोरात और आदर्श शिक्षिका जयश्री दशरथ काशिद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। संस्था के अध्यक्ष आर.जी. हुले, अलका हुले ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। ट्रस्टी तुषार हुले और राहुल हुले, जो इस स्कूल के पूर्व छात्र भी हैं, ने अतीत की यादें ताज़ा कीं। अभिभावकों की ओर से दत्तात्रय ऊटी और कोयमहाले ने अपने विचार व्यक्त किया। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी अपनी भावनाओं का इजहार किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक राहुल हुले एवं अभिभावक कोयमहाले का जन्मदिन मनाया गया. इस सम्मान समारोह के अवसर पर विभाग में जगह की कमी के कारण छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था के अध्यक्ष आरजी हुले एवं निदेशिका हुले मैडम ने विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शरद ऋतु अध्ययन शिविर की शुरुआत की। इस शरदकालीन अध्ययन शिविर के 27वें वर्ष में 15 दिसम्बर 2023 से आज तक एक भी दिन अनुपस्थित नहीं रहने वाले 10वीं के विद्यार्थियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।