आजमगढ़:प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू के सहयोगी एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

Azamgarh: State level identified mafia Dhruv Singh alias Kuntu's associate and history-sheeter criminal arrested

आजमगढ़:सगड़ी से राकेश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

जमगढ़:जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू के सहयोगी एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी एहसान उर्फ एहतेसाम उर्फ शेरू पुत्र जुम्मन निसमुन्द्रपुर अवैध तमंचा – कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को उ0नि0विजय सिंह गौड मय हमराह कस्बा सगडी में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति खालिसपुर नहर से कस्बा सगडी की तरफ देशी तमंचा लिए हुए पैदल आ रहा है कही अपराध करने की फिराक में है।

इस सूचना पर उ0नि0 विजय सिंह गौड़ मय हमराह द्वारा कस्बा सगडी से करीब एक किलो मीटर नहर के किनारे सडक से अभियुक्त एहतेसाम उर्फ शेरू पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 26 वर्ष को 01 देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 22.56 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 330/2024 धारा 3/25 A ACT बनाम एहतेसाम उर्फ शेरू पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button