Azamgarh news:इकलौते पुत्र को दो चक्का वाहन ने मारा धक्का मौके स्थल पर मौत
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को 2:00 बजे एल.के.जी के छात्र को दो चक्का वाहन के रौंदने से मौके स्थल पर मृत्यु हो गई । खबर है कि लार्नर्स अकैडमी अमिलो का छात्र था जो स्कूल से छुट्टी होने पर बैन से घर जाने के लिए घर के रोड़ के समीप उतरा लोगो का कहना हैं कि गाड़ी विपरीत पटरी की तरफ बैन का ड्राइवर ने खड़ा कर दिया गाड़ी से उतरते ही दो चक्का वाहन ने धक्का मारा जिस की मौके अस्थल पर मौत हो गई मृतक का नाम आर्यन यादव पुत्र बबलू यादव उम्र 7 वर्षीय निवासी फिरोजाबाद मफीया थाना मुबारकपुर बताया जाता है। जो इसी वर्ष एल के जी का छात्र था मौके अस्थल पर लोगों ने वाहन को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय थाने को सूचना दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा करने की प्रक्रिया देर शाम तक होती रही । मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और इसकी एक बहन है।