Azamgarh news:कल आजमगढ़ जनपद के सभी प्राइवेट विद्यालय रहेंगे बंद,प्राइवेट विद्यालयों के संगठनों ने बंद का किया आह्वान
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के समस्त प्राइवेट विद्यालय कल दिनांक 8 अगस्त को पूरी तरह बंद रखे जाएंगे यह सब बंद का आवाहन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ सहित कई संगठनों ने किया हैl यह बंद आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रन स्कूल की छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद प्रशासन द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षक को गिरफ्तार करने के विरोध में किया गया है l राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीजेश यादव ने कहा कि बच्ची के आत्महत्या कर लेने का मामला बहुत ही दुखद है हम सभी विद्यालय परिवार उस बच्ची की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा बगैर किसी जानकारी लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षक को गिरफ्तार कर लिए जाने के विरोध में यह बंद किया जा रहा है l उनका कहना है कि क्या मोबाइल विद्यालय वाले दिए थे अगर विद्यालय अपनी अनुशासन बनाकर रखने की बात करता है तो इसमें बुरा क्या है अभिभावक महोदय को भी सोचना चाहिए कि विद्यालय में बच्चे पढ़ने जाते हैं या मोबाइल से गेम खेलेंगे l प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन पूरी तरह से एकमत होकर पूरे प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद का आवाहन किया है और कल के दिन सभी प्राइवेट विद्यालय बंद रहेंगे l उन्होंने कहा कि इस पर प्रदेश सरकार से चर्चाएं चल रही हैं कि कोई न कोई ऐसा नियम बनाया जाए कि अगर विद्यालय की कोई गलती ना हो तो उसके खिलाफ कोई कार्यवाही ना की जाए और तत्काल प्रधानाचार्य व शिक्षक को हिरासत से मुक्त किया जाए l सरकार को कोई भी कार्यवाही करने से पहले एक बार उसके विस्तृत जांच कर लेनी चाहिए कि उसमें विद्यालय का दोस है भी या नहीं l इसीलिए पूरे प्रदेश के प्राइवेट विद्यालय कल बंद रहेंगे l