आजमगढ़:मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों/विकास खण्डों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता
सुपर फास्ट टाइम्स
आजमगढ़:लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों/विकास खण्डों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता, रैली, चौपाल के कार्यक्रम समस्त उप जिलाधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा आयोजित करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लोकसभा क्षेत्र 68 लालगंज/विधान सभा 351 के अन्तर्गत प्रा0वि0 झींझपुर सैरया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्तर्गत सेंटरवा बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आम जन को 25 मई मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।इसी के साथ ही जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा चुनावी चौपाल, जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला एवं बाइक रैली के माध्यम से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत निर्वाचन दिनांक 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।