पुलिस कार्यवाई के दौरान भिवंडी में २१ लाख किमत गुटका के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

During police action, a driver was arrested with gutka worth Rs 21 lakh in Bhiwandi

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रिपोर्ट:रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी शांतिनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए २१ लाख से अधिक कीमत का गुटखा के साथ टेंपो जब्त किया लिया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक ३५। वर्षिय मोहसीन कल्हन खान को गिरफ्तार किया है। गुजरात राज्य वापी से प्रतिबंधित गुटखा लेकर भिवंडी में बेचने के लिए आया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्टभूमि को ध्यान मे रखकर पुलिस व्दारा सार्वजनिक स्थानो पर, नुकड़ ,चौराहा, संवेदन शील ईलाका,गली मुहल्ला , ढा़बा, छोटे बडे़ होटलों, पान की दुकान, चाईनिज की दुकान, जुआ के अड्डों पर कड़ी नजर रखे हुए है। इसी निगरानी के दौरान भादवड़ नाके पर पुलिस ने संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी लेते हुए पाया कि उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित विमल पान मसाला और तंबाकू रखा गया है। पुलिस व्दारा जब छापेमारी की गई तो टेंपो में मौजूद एक अन्य व्यक्ति रामू मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार ड्राइवर मोहसीन खान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नंदला दाऊद गांव का रहने वाला है। और वापी में रहकर वाहन चलाने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर भिवंडी अदालत में हाजिर किया । मान्यनीय अदालत ने उसे सात दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।

Related Articles

Back to top button