आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता रुपये 35 लाख के गजा साहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार
Azamgarh police got a big success, one accused was arrested with weapons worth Rs. 35 lakhs, the other absconded
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व अवैध गांजा की तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 11.02.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण में थाना सिधारी पुलिस तथा एसओजी टीम आजमगढ़ द्वारा 01अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त के कब्जे से 221.820 किलोग्राम नाजायज गांजा (कीमत लगभग 35 लाख रूपयें), अभियुक्त के कब्जे से 610 रूपये नगद तथा एक ट्रक बरामद किया गया है।
थाना- सिधारीः 221.820 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक के साथ एक अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार ।
11 फ़रवरी को प्र0नि0 शशिचन्द चौधरी मय हमराह व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह मय हमराह की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक नं0- UP61AT2948 जहानागंज की तरफ से आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध है । मुखबिर की बात पर विश्वास कर सभी पुलिस वहां से प्रस्थान कर सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर में एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया पास आने पर पुलिस टीम द्वारा उस ट्रक को रूकवाकर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मनोज यादव पुत्र स्व0 श्रीनाथ यादव ग्राम फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 35 वर्ष बताया । पूछताछ पर उसने बताया कि गाड़ी से माल खाली करके आजमगढ़ जा रहे हैं, गाड़ी में कोई सामान नहीं है, यह कहते हुए घबड़ा रहा था । शक होने पर नियमतः पुलिस द्वारा गाड़ी चेक किया गया तो गाड़ी के पीछे तीन बोरों का बण्डल मिला तथा पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि इसमें नाजायज गांजा है, तत्काल राजपत्रित अधिकारी को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालक के गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल 22 बण्डल (221.820 ग्राम) गांजा प्राप्त हुआ । अभियुक्त को समय 03.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव उपरोक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह गाड़ी ट्रक नं0- UP61AT2948 मेरे भाई मौनु यादव पुत्र श्रीनाथ यादव के नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं । गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए मैने अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया । मैं सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले आता हूं । यह माल असम ले लेकर आ रहा हूं । यह माल सौरभ सिंह पुत्र गिरीश सिंह निवासी प्रभुटण्डा थाना रानीपुर जनपद मऊ का है । वह असम में माल लदवा देते हैं और मेरे गाड़ी मे तेल डलवा देते हैं उसके बाद मैं उसके बताये स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर आता हूं तब वह वहां आकर अपना माल लेकर चले जाते हैं । मैं यह काम कई बार कर चुका हूं । आज पहली बार पकड़ा गया हूं । हम दोनों लोग मिलकर गांजा का कारोबार करते है और जो लाभ मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं ।