Azamgarh :पिछड़ी जाति पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति की सस्पेक्ट डाटा को 16 फ़रवरी तक करें पूरा

पिछड़ी जाति पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति की सस्पेक्ट डाटा को 16 फ़रवरी तक करें पूरा

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2024-25 पिछड़ी जाति पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद स्तर स्तर छात्रों द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों के डाटा की अग्रसारण की कार्यवाही चल रही हैं, जिसमें मुख्यालय लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरान्त विद्यालयों एवं जनपदीय लॉगिन पर 9892 सस्पेक्ट डाटा उपलब्ध कराया गया है, जो Marks Mismatched as entere by Institutions and Student, Suspect Age, आदि कारणों से सस्पेक्ट है। सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित अभिलेखों का मिलान करते हुए इन डाटा को नियमानुसार फारवर्ड/ रिजेक्ट किया जाना हैं।
उक्त सम्बन्ध में पिछड़ी जाति पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति से सम्बन्धित जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों को सूचित किया जाता है, कि वह अपने छात्रवृत्ति लॉगिन से अथवा कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ से सम्पर्क कर सस्पेक्ट डाटा सूची प्राप्त करते हुए, इन छात्रों के छात्रवृत्ति सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित वांछित अभिलेखों (गत वर्ष की परीक्षाफल आदि) का जांच/परीक्षण एवं सत्यापित करते हुए, इन्हें संलग्न कर कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नेहरू हाल, आजमगढ़ को विलम्बतम दिनांक 16 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से अपनी आख्या सहित उपलब्ध करा दें, ताकि इन छात्रों के अभिलेखों का परीक्षण करते हुए छात्रवृत्ति डाटा को नियमानुसार फारवर्ड/रिजेक्ट किये जा सकें, जिन छात्रों के सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित वांछित अभिलेख कार्यालय को निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं होगे, ऐसे छात्रवृत्ति डाटा रिजेक्ट की श्रेणी में जायेगें और जिसके उत्तरदायी सम्बन्धित संस्था एवं छात्र होगें

Related Articles

Back to top button