दुनिया में एक अलग सख्सियत थे हमारे बाबा चंद्रशेखर जी- रविशंकर सिंह पप्पू

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बलिया   :   सोमवार को पूर्वान्ह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर जी की 17 वी पुण्यतिथि का आयोजन  शेखर फाउंडेशन और चंद्रशेखर विचार मंच के तत्वावधान मे कलक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान  में परम पूज्य जननायक चंद्रशेखर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित  करते हुए उत्तर प्रदेश मे सदस्य विधान परिषद्  रविशंकर सिंह ने रूँधे हुए गले से कहा कि कुछ लोग बेहद खास होते हुये भी बेहद आम नजर आते हैं ।राष्ट्रीय राजनीति में ऐसी ही एक शख्सियत थी चंद्रशेखर , जो लोगों को एकदम अपनी सी नजर आती थी .आडम्बर और दिखावे से  कोसों दूर, मसला राजनीतिक हो या सामाजिक ,दो बातों का हमेशा ख्याल रखा, एक उसूल और दूसरा मानवीय संवेदना । रिश्तों को जीने में उनका कोई जवाब ही नहीं था , जिसका हाथ थामा कभी छोड़ा नहीं ।लम्बे सियासी सफर में कई साथ आये तो कई ने साथ छोड़ा भी पर उनकी तरफ से कभी कोई गिला नहीं ,कोई शिकवा नहीं , जब मिले वही अंदाज, सामने वाला खुद ब खुद शर्मिन्दा हो जाता ।

सियासत के शिखर पर होने के बावजूद अपनी जड़ों से गहराई तक जुड़ी, ऐसी शख्सियत अब कहाँ ।

चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व मे ग्रामीण साहस, औदार्य, सरलता और आत्मविश्वास का समन्वय था। मस्तिष्क और ह्रदय का उनका समृद्ध समन्वय उनकी जेल डायरी में निखरा है। आप की 17 वी पुण्यतिथि पर शत शत नमन l इस अवसर पर मुख्य रूप से शेखर फाउंडेशन के  अनिल सिंह , मनोज सिंह ,  सुरेंद्र सिंह पूर्व एमएलए, नागेंद्र पांडेय  अनिरुद्ध सिंह , दीपक सिंह , अमित सिंह बघेल , भानु प्रकाश सिंह , तेजा सिंह , विवेक सिंह, दिनेश सिंह, धनंजय कुंवर , करण सरावगी , विशाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button