ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में कम्पोजिट माऊरबोझ ने लहराया परचम
छात्रों में वैज्ञानिक समझ विकसित किया जाना सराहनीय:मुन्ना गुप्ता ब्लाक स्तरीय विजेता करेंगे जिला की प्रतियोगिता में प्रतिभाग: खण्ड शिक्षा अधिकारी
घोसी।
नगर के मझवारा मोड़ के निकट स्थित बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय माऊरबोझ के दीपांकर यादव, जूनियर हाई स्कूल नदवल के पवन चौहान तथा कम्पोजिट विद्यालय खत्रीपार के अजीत चौहान व कम्पोजिट विद्यालय मखदूमपुर के रितेश चौहान को टॉप फाइव में चयनित किया गया। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के पांचों विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। बीआरसी पर आयोजित सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को मेडल, सामान्य ज्ञान की बुक तथा स्टेशनरी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं नगर पंचायत घोसी के चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने छात्र छात्राओं के अन्दर वैज्ञानिक सोच व समझ को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में शामिल कक्षा 6, 7 तथा 8 के समस्त प्रतिभागियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान समय मे सरकार द्वारा चलाये गये कायाकल्प योजना से विद्यालय चमक रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार ने कहाकि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय स्तर के प्रथम स्तर प्राप्त तीनों कक्षाओं प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराकर इसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को चयनित किया गया है। ब्लाक के चयनित पांचों प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यरूप से एआरपी अरविंद आर्या, अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रामशिरोमणि, सुदर्शन कुमार,विवेक कुमार सिंह, मनोज राय, नीता राय, सैयद आफाक हुसैन, सतेंद्र सोनकर, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।